रतलाम के शहर क़ाज़ी अहमद अली जो हमेशा अपने लेटर जारी करने के कारण सुर्खियों में बने रहते है उन्होंने होली और रमजान का जुमा शांति से संपन्न होने पर देर रात एक और लेटर जारी किया जिसमे उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशास और नगर निगम प्रशासन का शांतिपूर्वक होली पर्व और रमज़ान का जुमा संपन्न करने के प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। क्या कुछ खास लिखा इसबार शहर क़ाज़ी ने अपने इस पत्र में “आज रतलाम शहर में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशास और नगर निगम प्रशासन के ख़ुसूसी कोशिशों और जदोजहद से होली पर्व के साथ रमज़ान का जुमा शांति और भाईचारे के साथ सम्पन्न हो पाया, जिसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशास और नगर निगम प्रशासन मुबारकबाद के मुस्तहिक़ और हक़दार हैं।”

यही नहीं शहर क़ाज़ी ने सकारत्मक पत्रकारिता और मीडिया कवरेज के लिये रतलाम शहर के समस्त मीडिया संस्थानों और उनके कर्मियों का भी ज़िक्र अपने पत्र में किया। प्रेस और मीडिया के लिए क़ाज़ी ने कहा कि “रतलाम शहर के सकारात्मक प्रेस व मीडिया संसथान के प्रेस और मीडिया भाइयों का शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने सच्ची, अच्छी और उम्दा पत्रकारिता का मुज़ाहेरा किया। ऐसी ही उम्मीद मुस्तगबिल में भी आप हज़रात से हैं।
आख़िर में एक बार फिर आप सभी के साझे प्रयासों और सफ़ल त्योहार सम्पन्न करने के लिए मेरी ओर से बहुत शुक्रिया। “
आपको बता दे कि रतलाम शहर के क़ाज़ी कुछ सालो से शहर, प्रदेश नहीं बल्कि भारत के साथ कई विदेशी मीडिया संस्थानों में अपने पत्र के माध्यम से दिए गए बयानों की वजह से सुर्ख़ियो में रहे है। कभी सकारात्मक तो कभी नकारात्मक सुर्खिया और सोशल मीडिया पर उनके लेटर का वायरल होना कोई नई बात भी नहीं है।
उनके इसी अंदाज़ की वजह से वह अपने समाज सहित अन्य समाजो में भी चर्चा का विषय बने रहते है। वैसे क़ाज़ी प्रेस और मीडिया से दुरी बनाये रखते है लेकिन उनके लेटर उन्हें प्रेस और मीडिया की सुर्खियों बना देते है।