कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ विरोध बढ़ता ही जा रहा है। कही एफ आई आर तो कही ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्त्ता अपना विरोध दर्ज करवा रहे है और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ ठोस कारवाही की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली हिंदू सेना अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव ने केंद्रीय मंत्री बिट्टू के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। हिंदू सेना अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव ने याचिका दायर कर कहा कि वह बिट्टू की टिप्पणी की से व्यथित हैं और इससे उनकी भावना भी आहत हुई है।
क्या कहा याचिकाकर्ता ने अपनी जनहित याचिका में?
याचिकाकर्ता ने राहुल के विरुद्ध आपत्तिजनक, भ्रामक और झूठे बयानों के लिए शिकायत दर्ज कर, केंद्रीय मंत्री बिट्टू के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की भी की।
क्या कहा था केंद्रीय मंत्री ने अपने बयां में?
याचिकाकर्ता सुरजीत यादव के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने बीते दिनों मीडिया के समक्ष अपने एक बयान में कहा था कि राहुल गांधी भारतीय नहीं हैं, उन्होंने अपना अधिकांश समय बाहर बिताया है। वह अपने देश से ज्यादा प्यार नहीं करते, क्योंकि वह विदेश जाते हैं और हर बात गलत तरीके से कहते हैं। मोस्ट वांटेड, अलगाववादियों और बम, बंदूक और गोले बनाने में माहिर लोगों ने राहुल गांधी की बात की सराहना की है। अगर इस देश में नंबर वन आतंकवादी और देश के सबसे बड़े दुश्मन को पकड़ने का पुरस्कार होना चाहिए तो वह राहुल गांधी को मिलना चाहिए।

केन्द्रीय मंत्री की टिप्पणी भड़काने वाली
सुरजीत यादव ने याचिका में अपना तर्क यह दिया कि केंद्रीय मंत्री द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी पर की गई टिप्पणियां न केवल निराधार हैं, बल्कि नफरत और हिंसा को भी भड़काती वाली हैं। मंत्री के बयान के कारण देश के कई हिस्सों में व्यापक विरोध और प्रदर्शन हो रहे हैं जो चिंताजनक बात हैं।
बिट्टू ने राहुल गांधी को बताया था आतंकी
याचिका में यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी में उन्हें देश का दुश्मन और आतंकवादी बताया गया है, जिसका बहुआयामी और महत्वपूर्ण प्रभाव है। इस प्रकार की टिप्पणियां सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच तनाव बढ़ा सकती है और संसदीय सत्रों और सार्वजनिक बहसों में टकराव की स्तिथि बन सकती है।
भाजपा से राज्यसभा सदस्य ने भी हल ही में दिया है राहुल को लेकर भड़काऊ बयान

भाजपा के राज्य सभा सदस्य अनिल बोंडे ने राहुल गाँधी के अमेरिका में आरक्षण के सम्बन्ध में दिए एक बयान पर अनिल बोंडे ने राज्यसभा में भड़काऊ बयनबाज़ी की जिसमे उन्होंने कहा की “राहुल गाँधी ने जो विदेश में आरक्षण के सम्बन्ध में बात कही है उसपर उनकी ज़बान दाग देना चाहिए, यह देश के लिए खतरनाक हैं।”बता दें की दूसरी ओर महाराष्ट्र से शिंदे गुट के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड ने आरक्षण पर राहुल गाँधी के बयान को लेकर राहुल की ज़बान काटने वाले को लाख का इनाम देने की बात भी कही है।