रतलाम नगर निगम द्वारा इन दिनों नगर निगम से संबंधित करो की शत-प्रतिशत वसूल किये जाने के निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत नगर निगम के राजस्व अमले ने कार्यवाही करते हुए बकाया राशि जमा नहीं कराने पर 3 दुकानें एवं 2 गुमटी को सील किया वहीं 3,02,061/- की राशि दुकान-गुमटी किराया बकाया के रूप में वसूल की।
रतलाम निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार नगर निगम के राजस्व अमले द्वारा दुकान-गुमटी किराये की बड़ी राशि जमा नहीं कराने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गोविन्द कुमार-हरदासमल दुकान नम्बर 30 कोठारी मार्केट, भवानीलाल-चिमनलाल दुकान नम्बर 30 व प्रवीण-राजु हारोड दुकान नम्बर 38 स्टेडियम मार्केट, तेजकरण-भेरूलाल गुमटी नम्बर 61 व कालु शाह-जुम्मन शाह गुमटी नम्बर 67 हाट रोड को सील किया गया।

इसके अलावा राजस्व अमले द्वारा निगम स्वामित्व के विभिन्न मार्केट की दुकानों के दुकानदारों व गुमटी संचालकों से 3,02,061/- की राशि दुकान-गुमटी किराया बकाया के रूप में वसूल की। नगर निगम द्वारा दुकान-गुमटी की बकाया राशि वसूलने तथा राशि जमा नहीं कराने पर दुकान-गुमटी सील करने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही राजस्व प्रभारी राजेंद्र सिंह पंवार के निर्देशन में ऋषि पंड्या, पवन सोलंकी, राजेश डोडियार, विष्णु कुमावत, मुकेश मेहता, महेश व्यास, विजय कपूर, यष सेन, रवि टांक, कुंदन सिंह आदि के द्वारा की गई।