होली, धुलेटी तथा रंगपंचमी पर्व पर नगर निगम द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी परंम्परागत व्यवस्था की जायेगी। रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल, रतलाम निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामूभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी व पार्षदगणों ने नागरिकों से पर्वो को शांति एवं सौहार्द के वातावरण मे मनाकर नगर की गौरवशाली परंम्परा को कायम रखने की अपील की है।
नगर निगम की जारी अपील में नागरिकों से अनुरोध कहा गया कि रंगो के पर्व होली पर जबरन चंदा वसूली न करें, हरे पेड़ न काटे, सड़को पर गडढ़े खोदकर क्षति न पहूंचावें व डामर की सड़कों पर मिट्टी डालकर होलिका दहन करें तथा विद्युत के तारो के नीचे होलिका दहन न करें, होलिका दहन सामुहिक रूप से करने का प्रयास भी करें, सुखे रंगो का उपयोग करें, गंदगी व हानिकारक रंग-पेंट का इस्तेमाल न करें, गुब्बारो मे रंग भरकर राहगीरों पर न फेकें, पेयजल का उपयोग मितव्ययिता से करें।
रतलाम क़ाज़ी ने भी की कुछ ऐसी ही अपील

इसी क्रम में रतलाम शहर क़ाज़ी मौलवी सय्यद अहमद अली ने भी मुस्लिम समाज से पत्र के माध्यम से एक अपील जारी की है जैसा पहले भी वह कई बार अलग अलग पर्वो पर ऐसी अपील जारी करते आये है। उन्होंने अपनी अपील में समाज से कहा की “जैसा कि आप जानते है ये मुबारक़ महीना रमज़ान का चल रहा है और आने वाली 14 मार्च को जुमा और होली एक ही दिन है।
लिहाज़ा आप मुस्लिम अवाम से खास अपील है कि अगर आप पर गलती से किसी हिन्दू भाई से रंग पड़ जाऐ तो बगैर बुरा मानें मुस्कुराकर अख़लाक़ ए एहसन का मुज़ाहेरा करते हुए आगे बढ़ जाये। ”
शहर क़ाज़ी ने जारी पत्र के माध्यम से मुस्लिम समाज से आगे अपनी अपील में कहा की “लिहाज़ा आप मुस्लिम अवाम से खास अपील है कि अगर आप पर गलती से किसी हिन्दू भाई से रंग पड़ जाऐ तो बगैर बुरा मानें मुस्कुराकर अख़लाक़ ए एहसन का मुज़ाहेरा करते हुए आगे बढ़ जाये । आका के अच्छे उम्मती होने के नाते सब्र और अख़लाक़ ए एहसन का मुज़ाहेरा करके आगे बढ़ जाये।”
साथ ही शहर क़ाज़ी ने रमजान के महीने के हवाले से पत्र में बताया की “रमज़ान के माहे मुबारक़ का ख़याल करते हुए ज़्यादा से ज़्यादा नमाज़े पढ़े मस्जिदों को आबाद करें। फ़ितनों फ़साद से बचें। शहर में शांति और भाईचारे के रिवाज को बनाये रखें।” आपको बता दे की रतलाम शहर क़ाज़ी अक़्सर ऐसी ही अपील करके शहर नहीं बल्कि प्रदेश और देश भर में सुर्खियों में बने रहते है।