धर्म को लेकर फैलाई जा रही नफरतें अब बच्चों में भी फैल रही है। जहां बच्चों को एक बेहतर प्राथमिक शिक्षा उनके घर से शुरू होती है वहीं अब बच्चों में भी जात पात को लेकर भेदभाव और इसी को लेकर मारपीट को घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। न जाने धार्मिक नफरते कहां और कब तक रुकेगी।
बुधवार को अचानक एक वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल होता हुआ शहर के तमाम मोबाइल तक पहुंच गया। दरअसल वायरल वीडियो अमृत सागर तालाब का है। जहां पर तीन छोटे बच्चे जिनमें एक की उम्र 12 दूसरे की 7 साल और तीसरे की उम्र 10 साल है और तीनों अशोक नगर सब्जी फ़रोश बाजार निवासी है। घूमते हुए तीनों अमृत सागर तालाब पहुंचे। यहां एक अज्ञात बालक इन तीनों बच्चों की सिगरेट पीने की बात को लेकर जोरदार पिटाई कर रहा है।

इसके बाद एक बच्चे के मुंह से अल्लाह निकलता है तो इसपर उस बच्चे को और तेजी पिटाई कर बच्चों से धार्मिक नारे लगवाने को उन्हें मजबूर करता है। वीडियो में पिटाई करने वाला बालक और वीडियो बनाने वाला ही मौजूद रहते है।
वायरल वीडियो से पीड़ित बच्चों का पता चला। वीडियो सामने आते ही करीब 8 बजे ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से डीडी नगर थाना घेरा। यहां जीरो एफआईआर दर्ज हुई इसके बाद फरियादी बच्चों के निवास अशोक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माणकचौक थाने पर तीन बच्चों के साथ अज्ञात बालक पर मामला दर्ज करवाया गया।
लेकिन फिर भी करीब 10 बजे मुस्लिम युवा उस अज्ञात बालक की गिरफ्तारी के लिए अड़े रहे और थाने के सामने ही बैठ गए।
वहीं मौके पर मौजूद समाजसेवी इमरान खोखर ने युवाओं की भीड़ को समझाया और आसानी से युवा मान भी गए। मौके पर एएसपी, सीएसपी, आईए थाना, स्टेशन रोड थाना और डीडी नगर टी आई सहित पुलिस बल भी मौजूद रहा। भीड़ छटने के बाद वकीलों की टीम भी थाने पहुंची और एएसपी से चर्चा की। शांतिपूर्ण तरीके से ही यह मामला शांत हो गया। पुलिस ने भी उचित कार्रवाई करने का मुस्लिम समाज को आश्वस्त दिया।