बीते दिनों महाराष्ट्र के नासिक के सरला द्वीप के महंत रामगिरी ने मुस्लिम समुदाय के नबी हजरत मोहम्मद साहब को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष हैं। इसी कड़ी में रतलाम मुस्लिम समुदाय के लोग बुधवार की शाम शहर काज़ी अहमद अली के नेतृत्व में स्टेशन रोड़ थाने पर मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे। लेकिन थाना प्रभारी टीआई दिनेश भोजक ने संबंधित अपराध क्षेत्र से जुड़े थाने पर ही एफआईआर होने की बात कही। जब मुस्लिम समाज के वरिष्ठों ने जीरो एफ आई आर की बात कही तो टी आई भोजक ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर अग्रिम उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और मुस्लिम समाज से फिलहाल आवेदन देने की बात कही।
रतलाम दो बत्ती थाना टी.आई दिनेश भोजक से एफ.आई.आर की मांग करते हुए मुस्लिम समाजजन

मुस्लिम समाज ने एक आवेदन सौंपते हुए पुलिस को बताया कि सद्गुरु रामगिरी महाराज के द्वारा अपने कथा वाचन में मुस्लिम समुदाय के पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी की गई है। नबी पैगंबर मोहम्मद साहब की बीवी आयशा के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की गई हैं। जिससे मुस्लिम समुदाय में रोष है। नबी की शान में गुस्ताखी करने से समुदाय के सभी लोगों की भावना आहत हुई है। साथी मानसिक पीड़ा का भी सामना करना पड़ रहा है। रामगिरी महाराज को अपने कथन को लेकर किसी तरह का कोई पछतावा भी नहीं है। वह खुले तौर पर कह रहे है कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। रामगिरी महाराज के इस तरह की टिप्पणी पर कड़ी कार्यवाही कर 120 बी, 153, 153 ए ए 153 बी 295 298 504 501 (1) (c), 506/34, आदि धाराओं या परिवर्तित कानून के तहत कार्रवाई की सुनिश्चित की जाए। लोगों में अशांति और कानून के प्रति अविश्वास उत्पन्न हो रहा है इस हेतु मुस्लिम समाज द्वारा जल्द कार्रवाई करने को मांग की गई।