देर रात शहर के तीन थानों में हुई एक के बाद एक तीन वारदाते
हुड़दंगियों ने मचाया जमकर देर रात हुड़दंग
रतलाम शहर में देर रात एक के बाद एक तीन विवाद सामने आये। स्टेशन रोड थाना अंतर्गत दिलबाहर चौराहे पर कुछ युवकों ने दो युवकों के साथ फोर व्हीलर सामने से हटाने की बात को लेकर मारपीट की। वहीं थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत बिरियाखेड़ी में भी एक मारपीट का मामला सामने आया जिसमें दो लोग घायल हुए। तद्पश्चातबाद दीनदयाल नगर थाना अंतर्गत हिम्मतनगर में भी विवाद की घटना हुई जहां पर एक युवक समीर उर्फ मार्बल गंभीर घायल हुआ। जिसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जिस की हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
घटना की खबर मिलते ही तीनों थाना की पुलिस आनन फानन में दौड़ी और वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों के बारे में खोजबीन शुरू कर दी। देर रात तक घटना के कारण सामने नहीं आ पाए है। वहीं दूसरी ओर तीनों थानों की पुलिस वारदातों की जांच में जुट गई हैं।