पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट मुस्लिम समाजजन ने शहर क़ाज़ी की अगवाई में कलेक्टर एसपी को सौंपा ज्ञापन

एफआईआर में अपहार का जिक्र होने के बावजूद नहीं लगाई अपहरण की धारा

रतलाम में एम्यूजमेंट पार्क याने कि अमृत सागर गार्डन शुरू होने से पहले ही घटनाओं का अड्डा बनता जा रहा है। जिसकी शुरुआत बच्चों की पिटाई से शुरू हुई। इसी गार्डन में मुस्लिम बच्चों की पिटाई और उनसे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगाने वाले वायरल वीडियो से रतलाम एक बार फिर इंटरनेशनल की मीडिया पर ट्रेडिंग पर है। सर्वे धर्म की एकता को कुछ धर्म के ठेकेदार तोड़ने में लगे है और उन्हीं ने ये नफरत का बीज भी बोया हुआ है जो अब बच्चों में भी पहुंच चुका है। बहरहाल पुलिस ने दो नाबालिक आरोपियों को पकड़ा है। जिसमें मुख्य आरोपी की उम्र 16 तो वीडियो बनाने वाले की 15 साल है।

लेकिन बच्चों के परिजन और सब्जी फ़रोश मुस्लिम समाजजन को पुलिस की कार्रवाई से संतुष्टि नहीं मिली। इसी को लेकर शहर काज़ी अहमद अली के नेतृत्व में समाजजन द्वारा कलेक्टर राजेश बाथम और एसपी अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया कि माणकचौक थाने पर दर्ज एफआईआर में साफ साफ लिखा है कि पीड़ित बच्चों में से एक साथी को अपहरण करने की भी कोशिश की गई लेकिन इसके बावजूद एफआईआर में अपहरण की धारा नहीं लगाई गई। धारा बढ़वाने और लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा। इस तरह का कृत्य करने वाले अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन पर रासुका लगाई जाए। साथ ही सुनसान इलाके क्षेत्रों में दोपहर में भी गश्त करवाई जाए।

उधर रतलाम नेशनल मीडिया में टॉप पर है, इसी मामले को लेकर भोपाल मध्य के विधायक आरिफ मसूद ने सीएम डॉक्टर मोहन यादव को भी पत्र लिखकर इस घटना को संज्ञान में लाए है। लेटर में मसूद ने सीएम को लिखा कि युवक पर कड़ी कार्रवाई कर देश द्रोह की कार्रवाई की जाए। ताकि इस तरह की घटना भविष्य में ना हो सके और लोगों में शासन प्रशासन पर भरोसा बना रहे।

रतलाम का यह मामला नेशनल ही नहीं इंटरनेशनल मीडिया में भी सुर्खियों में

जी हाँ, यह मामला रतलाम से निकल कर देश में क्या फैला वैसे ही इंटरनेशनल मीडिया में भी वायरल देखा गया गल्फ और टर्की के मेनस्ट्रीम मीडिया ने प्रमुखता से भारत के रतलाम में हुई इस घटना को प्रसारित किया है और दुनिया भर में इसकी आलोचना भी हो रही है। टर्की के TRT वर्ड और मिडिल ईस्ट के मिडिल ईस्ट ऑय ने इसे प्रमुखता से प्रसारित और प्रचारित किया है। अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *