जावरा शहर पर दिनांक 25 फरवरी 2025 को अता मोहम्मद पिता मो.आरिफ उम्र 20 वर्ष नि.बरफखाना जावरा जिला रतलाम ने रिपोर्ट किया कि आबिद पिता रसीद निवासी अकब मकबरा जावरा और उसकी पत्नी नीलू ने फरियादी व अलग अलग व्यक्तियो के साथ किसी के साथ प्रापर्टी का बिजनेस मे इन्वेस्ट करने के नाम पर किसी से रुपया दुगुना करने के नाम पर, किसी को रुपये देकर बडा मुनाफा लोटाने के नाम पर अनियमित रुप से रुपये जमा करने को लेकर कुल 2 करोड़ 21 लाख 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है । मो.आरिफ की रिपोर्ट पर थाना जावरा शहर पर 57/2025 धारा- 420 भादवि, अनियमित जमा योजना प्रतिबन्ध अधिनियम कि धारा-21(1,2,3) का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
रतलाम पुलिस अधीक्षक महोदय अमित कुमार एवं अति.पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को समझते हुए नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने एवं टीम बनाकर तत्काल प्रकरण के आरोपियो की तलाश के लिये जावरा शहर व आसपास अन्य स्थानो पर आरोपियो तलाश पतारसी एवं दबिश के निर्देश दिये ।
17 मार्च 2025 को उनि रघुवीर जोशी मय टीम के सायबर सेल एवं मुखबिर सुचना पर दबिश दी गई जिसपर अजमेर राजस्थान से आरोपी आबिद पिता राशिद मेव उम्र 36 वर्ष निवासी अकब मकबरा जावरा को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय जावरा पेश किया गया जिसमे कोर्ट से पुलिस को आरोपी की पीआर मिल गई जिसके बाद आरोपी से पुछताछ की जा रही है ।
पुलिस ने बताया की आरोपी द्वारा फावडा फेक्ट्री मे इन्वेस्ट करने, प्रोपर्टी का बिजनेस करके ज्यादा मुनाफा देने के नाम पर लोगो से करोडो रुपये प्राप्त कर लाखो रुपये मुनाफा के तोर पर दिया गया था । आरोपी द्वारा पीडितो के साथ रुपयो का अधिकतम लेन देन केश के माध्यम से तथा कुछ लेनदेन बैंक के माध्यम से किया गया था, जो आरोपी एवं आरोपी से जुडे व्यक्तियो के बैंक खाते एवं उनकी संपत्ति की जानकारी पुलिस द्वारा प्राप्त की जा रही है । उक्त मामले मे दिनांक 25 फरवरी 2025 को आरोपी आबिद की पत्नि नीलु मेव की गिरफ्तारी की गई है जो फ़िलहाल न्यायिक अभिरक्षा मे निरुध्द है ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी –
- आबिद पिता राशिद उर्फ रशिद मेव उम्र 36 वर्ष नि.अकब मकबरा, अजमेरी गेट जावरा
पुर्व मे गिरफ्तार आरोपीया –
- नीलु पति आबिद मेव उम्र 38 साल निवासी अकब मकबरा, अजमेरी गेट जावरा
जावरा में हुए करोडो के धोखाधड़ी मामले को सुलझाने में निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि रघुवीर जोशी , कार्य प्रआर मृदंग सातपुते, कार्य प्रआर 172 जाकीर खान के साथ सायबर सेल रतलाम की मुख्य भूमिका रही।