एबीवीपी ने आईएएस के खिलाफ लगाए आपत्तिजनक नारे, क्या कलेक्टर लेंगे कोई एक्शन

रतलाम के एक स्कूल में पाकिस्तानी झंडा फहराने को लेकर कलेक्टर से कार्रवाई की मांग को लेकर एबीवीपी का यह कैसा तरीका? इससे इनकी शिक्षा स्तर का अंदाजा लगाया जा सकता है।

“कलेक्टर तुम एक काम करो चूड़ी पहनकर डांस करो, जिला कलेक्टर होश में आओ, जिला प्रशासन मुर्दाबाद,
कलेक्टर मुर्दाबाद, कलेक्टर जब जब डरता है पुलिस को आगे करता है और सीएम साहब मुर्दाबाद” जैसे नारे गुरुवार को एवीबीपी के प्रदर्शन में लगे। गत दिनों स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर के टाइम्स किड्स प्री स्कूल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नन्ही बच्ची को भारत माता बनाकर उसके हाथों में भारत और पाकिस्तान का झंडा लहराने से मामला गर्मा गया। मीडिया में खबरें आने के बाद भी प्रशासन की और से कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद एबीवीपी के छात्रों ने कलेक्टोरेट का घेराव किया।

इस दौरान जमकर जिला प्रशासन के खिलाफ आपत्तिजनक नारे बाजी की गई। जिला प्रशासन मुर्दाबाद, कलेक्टर तुम एक काम करो चूड़ी पहनकर डांस करो, कलेक्टर मुर्दाबाद जैसे नारे एबीवीपी के छात्रों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में लगाए। अक्रोशित एबीवीपी छात्रों की बात सुनने के लिए पहले एसडीएम अनिल भाना आए लेकिन इसके बाद भी छात्रों द्वारा किसी तरह से कोई तव्वज्जो नही दी गई और कलेक्टर राजेश बाथम के ही बाहर आकर मांग सुनने को लेकर अड़े रहे। काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद कलेक्टर राजेश बाथम जब बाहर आए तब भी एबीपी के छात्र नारेबाजी करते रहे। कलेक्टर को भी कोई तवज्जों नही दि। कलेक्टर की उपस्थिति में भी जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए जाते रहे। यह देख कलेक्टर बाथम वापस कार्यालय में चले गए।

इसके बाद फिर से एबीवीपी के छात्रों ने कुछ सेकंडों का समय देते हुए कलेक्टर साहब को बाहर आने की बात कही और सीएम मोहन यादव का पुतला जलाने और सड़क जाम करने की धमकी दी। इसके कुछ सेकंड बाद ही होते ही एबीवीपी के छात्रों ने कलेक्ट्रेट के सामने महू-नीमच रोड जाम कर दिया। इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सी.एम. मोहन यादव मुर्दाबाद तक के नारे भी लगाए। एबीवीपी के छात्र टाइम्स किड्स स्कूल के देश विरोधी गतिविधि करने के विरोध में स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर अड़े रहे। दो घंटे जाम के बाद एडीएम राधेश्याम मंडलोई सड़क तक ज्ञापन लेने पहुंचे। जिला संयोजक सत्यम दवे ने एडीएम को ज्ञापन सोप स्कूल में पाकिस्तान का झंडा फहराने की गतिविधि पर कर्रवाई करने की मांग की।

रतलाम कलेक्टोरेट के बाहर रोड जाम करते हुए ए.बी.वी.पी के छात्र

बता दें कि स्कूल प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर एक माफीनामा का वीडियो भी जारी किया था और 15 अगस्त के इस विवादित वीडियो को भी हटा दिया गया था।

जिला प्रशासन के खिलाफ आपत्तिजनक नारे बाजी से प्रशासन में भी नाराजगी दिखी। क्या एबीवीपी को इतनी छूट है कि वह एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाज़ी करे वो भी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में? अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में जिला कलेक्टर को इस तरह बेइज्जत करना कहां तक सही है? एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का इस तरह का रवैया उनको मिली शिक्षा को भी दर्शाता हैं। क्या एबीवीपी को सत्ताधारी पार्टी का सपोर्ट है तो इसका मतलब वह आईएएस अधिकारी को बेइज्जत करेंगे? सवाल यह भी है कि क्या प्रशासन आपत्तिजनक नारों के खिलाफ एक्शन लेगा? क्या दो घंटे सड़क जाम करने पर कोई कार्रवाई होगी? या फिर प्रशासन सत्ताधारी पार्टी के दबाव में दब जाएगा।

एक साधारण सा सवाल है कि एक नाट्य रूपांतरण में पाकिस्तान के झंडे को दिखाने से इतनी आपत्ति क्यों? ऐसे तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत पाक की बॉर्डर पर जो दोनों देश के झंडे संयुक्त रूप से फहराए जाते है तो उसपर भी आपत्ति होना चाहिए? जब पाकिस्तान टीम क्रिकेट खेलने के लिए भारत आती है तो इसपर भी अपनी होनी चाहिए? गदर जैसी अन्य देश भक्ति फिल्म में पाक का झंडा दिखाया जाता है तो फिर इसपर भी आपत्ति होनी चाहिए? आपत्ति तो पाक के साथ मैच खेलने पर भी होनी चाहिए।

टाइम्स किड्स प्रीस्कूल के डायरेक्टर दीपक पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक नाट्य रूपांतन था। इसमें भारत की आजादी की पूरी कहानी पर एक नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा था जिसमें तिरंगे के साथ पाकिस्तान का भी झंडा था। आजादी के पहले अखंड भारत था और पाकिस्तान भी भारत में ही था। हमने हमारे नाटक में अंग्रेज भी बताए, महात्मा गांधी के साथ सभी स्वतंत्रता सेनानियों को भी दर्शाया। हमारी ऐसी कोई मंशा नहीं थी। फिर भी यदि किसी को ठेस पहुंची हो तो इसके लिए हमें खेद है।

आर एस मंडलोई, एडीएम रतलाम

“एक स्कूल में 15 अगस्त के दौरान पाकिस्तानी झंडा नन्हें बच्ची से लहरवाने की बात सामने आई थी। कलेक्टर सर एबीवीपी की बात सुनने के लिए बाहर भी आये थे लेकिन आपत्तिजनक नारेबाजी होने से वह भी नाराज हो कर वापस कार्यालय में चले गए। एबीवीपी के ज्ञापन के मुताबिक स्कूल पर कर्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *