आम आदमी पार्टी 23 मार्च रविवार को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में शहीदे आज़म भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाएंगी। 23 मार्च को आम आदमी पार्टी उन शहीद वीरों को याद करेगी जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। “आप” ने अपने प्रेस नोट में कहा कि “तीनो वीर सपूतो ने हम भारत वासियो को सिखाया है की स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए हमें निरंतर संघर्ष करते रहना है।”
आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के निर्देशानुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में शहादत दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी क्रांतिकारी साथी देश में चल रही तानाशाही के खिलाफ संघर्ष करने की शपथ लेकर तीनो वीर सपूतो के सपनो का भारत बनाने का संकल्प लेकर संकल्प दिवस मनाएंगे।
इसी क्रम में रतलाम कार्यकारणी सदस्यों द्वारा भी शहादत दिवस के अवसर पर जावरा स्थित शहीद भगत सिंह कॉलेज में दोपहर 2:00 बजे संकल्प दिवस के रूप में जाएग। उक्त जानकारी अवैस नूर खान जिला सचिव रतलाम ने प्रेस नोट के माध्यम से दी।