रतलाम शहर क़ाज़ी इन दिनों रतलाम शहर और मध्यप्रदेश नहीं बल्कि देश भर में अपने एक लेटर को लेकर सुर्खियों में बने हुए है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में गाज़ियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के मोहम्मद साहब के खिलाफ़ आपत्तिजनक बयान मामले को लेकर वह रतलाम जिलाधीश से मिले और उन्हें राष्ट्रपति और चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया के नाम एक ज्ञापन सौंपा। आपको बतादे की महंत यति नरसिंहानंद द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से देश दुनिया में रोष व्याप्त है। मुस्लिम समुदाय की ओर से पूरे देश में संत यति नरसिंहानंद के खिलाफ गिरफ्तारी और उन पर कठोर कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिए जा रहे है। महंत यति नरसिंहानंद पर कठोर कार्रवाई के लिए शहर काज़ी सय्यद अहमद अली सहित मस्जिदों के इमामों की ओर से कलेक्टर राजेश बाथम को राष्ट्रपति और भारत के चीफ जस्टिस के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन देते हुए शहर काज़ी सय्यद अहमद अली ने कलेक्टर को आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले महंत के खिलाफ एनएसए और यूएपीए के तहत कठोर कार्रवाई की मांग की। शहर काज़ी ने कहा इस तरह से बार-बार मुस्लिम समाज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी कर देश का माहौल बिगड़कर शांति भंग की जा रही है। ऐसे नफरत फैलाने का इरादा रखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर लंबी सजा दी जाए ताकि अगली बार से इस तरह की कोई शांति भंग करने हिम्मत न कर सके। ज्ञापन देने में हाफ़िज़ बिलाल निज़ामी, हाफ़िज़ नदीम, हाफ़िज़ जावेद, हाफ़िज़ दिलशाद, हाफ़िज़ इरफान, हाफ़िज़ रफीक, हाफ़िज़ मुनव्वर, एडवोकेट ज़ुबेर खान उपस्थित थे।

अन्य संगठनो ने भी सौंपा ज्ञापन, एफआईआर कर कठोर कार्यवाही की मांग, पहली बार आरएसएस के अनुसांगिक संगठन मुस्लिम राष्ट्रिय मंच ने भी सौंपा ज्ञापन
तलाम शहर क़ाज़ी के अलावा भी अलग-अलग संगठनो ने भी महंत यति नरसिंहानंद के द्वारा मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान को लेकर ज्ञापन सोपे।

इस्लाम धर्म के पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित टिपण्णी मामले में “सभी मुस्लिम समाज मध्यप्रदेश” के बैनर तले सय्यद सुहेल अली ने भी अपने नाम से एक आवेदन पत्र रतलाम स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा को सौपा और एफआईआर दर्ज करने की मांग की जिसपर थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियो से चर्चा कर एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया।
साथ ही पहली बार आरएसएस के अनुसांगिक संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की रतलाम कार्यकारणी ने भी प्रदेश सयोजक फारुख खान के निर्देश पर स्टेशन रोड थाना जाकर ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच भारत के राष्ट्रवादी मुस्लिमो का संगठन है जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा का अनुसरण करता है। यति नरसिंहानंद के विरुद्ध मुस्लिम राष्ट्रीय मंच रतलाम ने कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए दिया ज्ञापन। इस दौरान थाना प्रभारी ने ज्ञापन देते समय फोटो लेने से मना भी कर दिया।

इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश सहसंयोजक सैयद अमजद अली, जिला संयोजक शाहिद कुरेशी, जिला सह संयोजक हामिद खान, जिला मुन्ना भाई पेंटर, महासचिव शेख अजहरुद्दीन, हाफिज़ इसरार मुदस्सर मुल्तानी, जिला प्रचार सह संयोजक हमीद मंसूरी, अमन कुरेशी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। ज्ञात जानकारी के अनुसार अभी तक रतलाम शहर में ही 5-7 ज्ञापन और आवेदन यति नरसिंहानंद के खिलाफ दिए जा चुके है जिनमें विभिन्न धाराओं में कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।