आगामी त्यौहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए पुणे-निजामुद्दीन के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन

आगामी त्‍योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए रतलाम मंडल से होकर पुणे से निजामुद्दीन के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन के दोनों दिशाओं में कुल 4 फेरों का परिचालन किया जाएगा। 

गाड़ी संख्‍या 01491 पुणे निजामुद्दीन स्‍पेशल 25 अक्‍टूबर एवं 1 नवंबर को पुणे से शुक्रवार को शाम 5.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन (06.40/06.50, शनिवार) होते हुए शनिवार को शाम 7 बजे निजामुद्दीन स्‍टेशनप पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्‍या 01492 निजामुद्दीन पुणे स्‍पेशल 26 अक्‍टूबर एवं 2 नवंबर को निजामुद्दीन से शनिवार को 10.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन (10.20/10.30, रविवार) होते हुए रविवार को 11.55 बजे पुणे स्‍टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में चिंचवड, लोनावाला, कल्‍याण, बसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी,कोटा, सवाई माधोपुर एवं मथुरा स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। 

इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी,11 स्‍लीपर एवं 4 सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।  ट्रेनों के ठहराव,संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *